राजस्व गांवों में आबादी क्षेत्र के डिजिटल पट्टे जारी करने के लिए ड्रोन सर्वे का कार्य जारी।
योजना में पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग एवं भारतीय सर्वेक्षण विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। इस योजना द्वारा एकत्र नक्शों और ग्रासरूट डाटा का लाभ डिजिटल पट्टों के साथ-साथ विभिन्न विकास योजनाओं में कई रूप में प्रदेश और देश को मिलेगा।
योजना के अन्तर्गत जयपुर, दौसा, जैसमेर एवं जोधपुर में पहले से ड्रोन सर्वे का कार्य जारी है।
योजना में चार और जिलों टोंक, बूंदी, अजमेर और पाली को शामिल कर लिया गया है।
स्वामित्व योजना के अन्तर्गत सबसे पहले ग्राम पंचायत द्वारा पटवारी के सहयोग से सम्बन्धित गांव के आबादी क्षेत्र की चूने से मार्किंग करवाई जाती है।
नवीन सिलिकोसिस पोर्टल का शुभारम्भ
05 मई, 2022 को राजस्थान न्यूमोकोनियोसिस नीति के अंतर्गत सिलिकोसिस पीड़ितों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता को व्यवस्थित और सरलता से प्रदान करने हेतु ऑटो अप्रूवल आधारित नवीन सिलिकोसिस पोर्टल, 2022 प्रारम्भ किया गया है और यह पोर्टल सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
पोर्टल को सर्वप्रथम पायलट स्तर पर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़ एवं बारां जिलों में प्रारम्भ किया गया है।
नवीन सिलिकोसिस पोर्टल के माध्यम से अब सिलिकोसिस बीमारी का प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही पीड़ितों एवं उनके परिवारों को सहायता राशि ऑटो अप्रूवल के माध्यम से प्रत्यक्ष हस्तांतरण की जा सकेगी।
सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान
राजस्थान विधान सभा में 25 मार्च को सर्वश्रेष्ठ विधायकों का सम्मानित किया।
वर्ष 2019 के लिए विधायक श्री ज्ञानचन्द पारख, वर्ष 2020 के लिए विधायक श्री संयम लोढा और वर्ष 2021 के लिए विधायक श्री बाबूलाल व विधायक श्रीमती मंजू देवी को सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड होंगे।
उदयपुर में ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी (महिला) चैम्पियनशिप का किया आयोजन
उदयपुर के चित्रकूटनगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में एस्ट्रो टर्फ कोर्ट पर आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी (महिला) चैम्पियनशिप का फाइनल मैच जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर और आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के बीच खेला गया।
चैम्पियनशिप के समारोह में राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने विजेता जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा उपविजेता आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर को ट्रॉफी प्रदान की।
वहीं पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला तीसरे स्थान पर और चौथे स्थान पर सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय पुणे की टीम रही। समारोह में राज्यपाल ने मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्ड विजेता ओलम्पियन अशोक ध्यानचन्द को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।