- ओलंपिक खेलों का अपना ही अंदाज है, और भारतीय खेल प्रेमियों का पसंदीदा खेल क्रिकेट इसमें शामिल कर लिया जाए तो इसकी लोकप्रियता को चार चांद लग सकते हैं।
- हां, ऐसा ही दावा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल प्रस्तुत करेगा और आईओसी, 2028 में होने वाले ओलंपिक में किसी नए खेल को शामिल करने के लॉस एंजिल्स 2028 के प्रस्ताव पर 2024 में विचार करेगी।
- लॉस एंजिल्स खेलों की वेबसाइट के अनुसार आईओसी 2024 में यह तय करेगी कि 2028 के ओलंपिक में किन खेलों को शामिल किया जाना है।
- इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष इयान वाटमोर आईसीसी ओलंपिक कार्य समूह की अगुवाई करेंगे और उनके साथ आईसीसी की स्वतंत्र निदेशक इंदिरा नूयी भी होंगी।
ओलंपिक 1900 में शामिल हुआ था क्रिकेट
- क्रिकेट को केवल एक बार पेरिस ओलंपिक 1900 में इन खेलों में शामिल किया गया था लेकिन तब केवल दो टीमों ने इसमें भाग लिया था। इंग्लैंड ने दो दिवसीय मैच में फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
- क्रिकेट को 1998 में राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया था। अब बर्मिंघम में 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट के रूप में इस खेल की वापसी होगी।
- आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बारक्ले है।