Kaise Kamen Hindi Samany Ghyan blog se paiase 

नमस्कार दोस्तों,

  • हमारे ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। आज मैं आपको पढ़ाई के साथ आय के स्रोत भी बताऊंगा। जिनके माध्यम से आप अपनी पढ़ाई के साथ इनकम भी कर सकते हो।
  • जो युवा हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा मौका है, सामान्य ज्ञान ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करना। इससे उन्हें उसी विषय वस्तु को केवल हिन्दी में टाइप करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना है, जिससे नए छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अच्छा हिन्दी सामान्य ज्ञान की विषय वस्तु पढ़ने को मिलेगी। 
  • साथ ही आप स्वयं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकोगे, और आपको आय भी होगी। 
  • एक तो आप स्वयं अच्छे नोट्स बनाओगे, तो पहले टॉपिक को अच्छे से पढ़ोगे और साथ ही उन्हें लिखोगे, फिर उसे टाइप करोगे तो 3—4 बार रिवीजन हो जाएगा। इससे आप उस टॉपिक को भूलोगे नहीं।
  • हिन्दी सामान्य ज्ञान या किसी विषय पर उपयोगी विषय वस्तु उपलब्ध करवाकर काफी लोग अपनी आय के सा​थ ही पढ़ाई भी कर रहे हैं। जिससे उन्हें भविष्य की चिंता से मुक्ति मिल रही है। यदि नौकरी लग गई तो ठीक, नहीं तो ब्लॉगिंग के जरिए आय हो रही है। 


कैसे बनाएं ब्लॉग 

  • गूगल ने Blogger.com के माध्यम से ब्लॉग की सुविधा प्रदान की है जो नि:शुल्क है। इसके माध्यम से आप अपना सुन्दर सा ब्लॉग तैयार कर सकते हो। 


ब्लॉगिंग से कैसे होगी आय Blogging se kaise hogi income 

  • जब आप ब्लॉगर अपर अपना ब्लॉग बना लोगे तो आय कैसे होगी, सोच रहे होंगे। 
  • गूगल ने आय के लिए गूगल एडसेंस चला रखा है जिसके जरिए आप अपनी आय बढ़ा सकते हो।
  • आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेंस अप्रूव करवाना होगा, जिसके अप्रूव होने पर आपको आय होने लगेगी।


इन टॉपिकों पर लिख सकते हैं आप ब्लॉग 

  • — अगर आप विषय के विशेषज्ञ हैं तो निश्चित रूप से इस पर रोज ब्लॉग लिख सकते हैं।
  • — इतिहास 
  • — भूगोल
  • — अर्थशास्त्र
  • — हिन्दी साहित्य एवं सामान्य हिन्दी
  • — समाज शास्त्र
  • — विज्ञान (भौतिक, जीव विज्ञान)
  • — भारतीय संविधान
  • — राजनीति विज्ञान
  • — अंग्रेजी व्याकरण और साहित्य
  • — करंट अफेयर्स
  • — विभिन्न विभागों से निकलने वाली भर्तियों की प्रेस विज्ञप्ति से आवेदन संबंधी पोस्ट 
  • — विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की पीडीएफ 
  • — वस्तुनिष्ठ प्रश्न 
  • — एग्जाम संबंधी अपडेट देकर
  • — कैरियर का चुनाव कैसे करें आदि


  • इस प्रकार आप जिस विषय पर कमांड रखते हैं उस पर अच्छे से नोट्स तैयार कर विषय वस्तु लिख सकते हैं। 
  • अगर ब्लॉग पसंद आया तो शेयर करें, और जानने के लिए कमेंट करें।

Next Blog- कैसे बनाए अपना ब्लॉग, शुरूआत में फ्री वाला ब्लॉग ही चलाएं