Mukhyamantri laghu vanijyik vahan svrojagar yojana lunch in rajasthan
मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना
कब हुआ योजना का शुभारंभ
- 01 दिसंबर, 2022 को राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना को लैपटॉप पर बटन दबाकर लॉन्च किया।
कौन होगा योजना से लाभान्वित
- राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
- योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपये तक के लघु वाणिज्यिक वाहन (स्मॉल कमर्शियल व्हीकल) खरीदने पर वाहन की ऑन रोड कीमत का अधिकतम 10 प्रतिशत अथवा 60 हजार रुपये (दोनों में से जो भी कम) का अनुदान राज्य सरकार से तथा समकक्ष/अधिक अनुदान संबंधित वाहन निर्माता कम्पनी द्वारा दिया जाएगा।
- साथ ही योजना के तहत कोई भी राजस्थान निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य है, वह अपनी एसएसओ आईडी या mlvsy.rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
आवेदन जांच की प्रक्रिया
- प्रस्तुत आवेदन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा जांच के बाद संबंधित कंपनी को भेजा जाएगा। कंपनी द्वारा दस्तावेज अपलोड कर परीक्षण के लिए दोबारा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्रों को भेजा जाएगा। वहां परीक्षण के बाद अनुदान स्वीकृत किया जाएगा।
ये कंपनियां पात्र
- योजना के लिए तीन वाहन कंपनियों टाटा मोटर्स, अशोका लीलैंड और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पात्र किया गया है। टाटा के 30, अशोका लीलैंड के 22 तथा महिंद्रा राइज के 17 वेरिएंट पर योजना लागू होगी।
- योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के 3300 व्यक्तियों को 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर लाभ दिया जाएगा।
0 Comments
Post a Comment