• 05 नवंबर, 2022 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य ​के किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 3269 करोड़ रुपये की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है।
  • राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के माध्यम से राज्य के रेगिस्तानी क्षेत्र में जल संसाधनों को संरक्षित एवं विकसित कर पेयजल एवं सिंचाई जल उपलब्ध कराने तथा 22,831 हेक्टेयर क्षेत्र को पुन: कृषि योग्य बनाने के लिए लगभग 3100 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।

निम्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 101.12 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान

  • प्रतापगढ़ जिले के करमोही नदी पर ढोलिया ग्राम सिंचाई परियोजना
  • डूंगरपुर जिले में सोम नदी पर भभराना ग्राम सिंचाई ​परियोजना एवं वनवासा ग्राम सिंचाई परियोजना

एनिकट निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए 68.78 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति

  • बांसवाड़ा की गांगड़ तलाई तहसील में अनास नदी व दौसा जिले की लालसोट तहसील में मोरेल नदी पर एनिकट निर्माण
  • बूंदी जिले में मेज नदी पर बने डबलाना एनिकट का जीर्णोद्धार