- 27 जुलाई, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिवार नियोजन सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पंवार ने राजस्थान को परिवार कल्याण कार्यक्रम (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) के तहत प्रदेश की महिलाओं के लिए परिवार नियोजन साधन 'अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन' की सुलभ सेवाएं सुनिश्चित करने की उपलब्धियों के लिए दूसरा स्थान के लिए पुरस्कार प्रदान किया।
- प्रदेश में परिवार कल्याण साधन अंतरा इंजेक्शन की सुलभ उपलब्धता, फोलोअप एवं सघन मॉनिटरिंग के लिए अंतराराज एप्लीकेशन, ई-काउंसलिंग, ई-लर्निंग मॉड्यूल को क्रियान्वित किया गया है।
- इसी का नतीजा है कि प्रदेश में अब तक 5 लाख से अधिक महिलाओं ने इस साधन को अपनाया है। अब तक कुल 10 लाख अंतरा इंजेक्शन की डोज लगाई गई है।
- राजस्थान की ओर से यह पुरस्कार निदेशक आरसीएच डॉ. के.एल. मीणा एवं परियोजना निदेशक परिवार कल्याण डॉ. गिरीश द्विवेदी ने प्राप्त किया।
3 माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा दिलाता है इंजेक्शन
- अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने व बच्चों के बीच अंतर रखने का एक सुरक्षित अस्थायी गर्भनिरोधक विकल्प है। 3 माह के अंतराल में लगने वाला यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक या 90 दिन तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा देता है।
1 Comments
Our ISO 9001 lean manufacturing systems enable ABC to excel at producing excessive worth parts to fulfill the continually changing needs of our nation’s armed forces. Our AS9100 Certification means you're going to get the standard parts you want for your mission critical purposes. Equipped with a lineup of press brakes from fifty six to 400 tons. Quality service to the Lowcountry—you can rely on us to deliver your project to spec. 55+ Years of Quality Service in the Industrial, Medical & Government fields. We are dedicated to assembly your fabrication needs whereas Toilet Papers accommodating your time schedule.
ReplyDeletePost a Comment