22 अगस्त, 2022 को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस की ओर से इंदौर में आयोजित समारोह में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विकसित मानसरोवर एवं प्रताप नगर चौपाटी में नवम्बर,2021 से मार्च,2022 के दौरान पहले 5 महीनों में 6,10,670 लोगों के प्रवेश (फुट-फॉल) को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस नेने इंटरनेशनल कीर्तिमान के रूप में मान्यता प्रदान की है। समारोह में पुदुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल डॉ. किरण बेदी और उदयपुर पूर्व राजघराने के सदस्य श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मण्डल को यह पुरस्कार प्रदान किया।
आवासन मण्डल की ओर से उप आवासन आयुक्त (मुख्यालय) श्री विजय अग्रवाल ने प्रमाण-पत्र और पुरस्कार ग्रहण किया।
आवासन मंडल ने इससे पहले वर्ष 2020 में 'बुधवार नीलामी उत्सव' के तहत मात्र 12 दिन में 1213 सम्पत्तियों के विक्रय एवं वर्ष 2019 में मात्र 35 कार्य दिवसों में 1010 मकान बेचने की उपलब्धि हासिल की और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस लंदन ने कीर्तिमान के रूप में स्थान दिया है।
0 Comments
Post a Comment