- राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तरीके से कराने एवं गरीब तथा जरूरतमंद छात्रों को समान अवसर प्रदान करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में इस बार 15 हजार छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रतिष्ठित रजिस्टर्ड कोचिंग संस्थाओं एवं अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
- निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री ओपी बुनकर ने बताया कि इच्छुक कोचिंग संस्थाओं के नवीन, नवीनीकरण और अतिरिक्त परीक्षाओं के प्रस्ताव 15 जून से तथा कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 01 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
- योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
- Read - PDF
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत नि:शुल्क कोचिंग के लिए करें 01 जुलाई से आवेदन
Tags
Rajasthan News
0 Comments
Post a Comment