- राजस्थान सरकार ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षण संस्थानों द्वारा नए रजिस्ट्रेशन, पूर्व में रजिस्टर्ड को मान्यता एवं पाठ्यक्रम वार फीस स्ट्रक्चर रिन्यू छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपडेट करने के लिए 15 जून से एवं छात्रों द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई, 2022 से करने हेतु पोर्टल प्रारंभ कर दिया है।
- शिक्षण संस्थान एवं विद्यार्थी दोनों के लिए आवेदन की अंतिम तिथ 31 जुलाई है।
- छात्रवृत्ति संबंधी नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा SSO पोर्टल Scholarship SJE App पर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बताया कि राज्य के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राजकीय और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित और अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा विभागीय वेबसाइट से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रदेश की शिक्षण संस्थान 15 जून से रजिस्ट्रेशन एवं छात्र 01 जुलाई से छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन
Tags
Rajasthan News
0 Comments
Post a Comment